Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर चोरो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 01 शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये हुए आभूषण व 5000 रूपये नगद (चोरी के) व 5 किलोग्राम गांजा नाजायज बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 01.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर रिजवान पुत्र जमील निवासी चांद मस्जिद के पास हलद्वौनी थाना इकोटेक-3 उम्र करीब 24 वर्ष को एक अदद गले का हार पीली धातु व 06 अदद हाथ की चूडी पीली धातु व एक जोडी पायल सफेद धातु ,02 अदद सिक्के सफेद धातु व 5000 रूपये नगद (चोरी के) व 05 किलो गांजा नाजायज के साथ रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

 दिनांक 01.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर रिजवान पुत्र जमील निवासी चांद मस्जिद के पास हलद्वौनी थाना इकोटेक-3 उम्र करीब 24 वर्ष को एक अदद गले का हार पीली धातु व 06 अदद हाथ की चूडी पीली धातु व एक जोडी पायल सफेद धातु ,02 अदद सिक्के सफेद धातु व 5000 रूपये नगद (चोरी के) व 05 किलो गांजा नाजायज के साथ रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त थाना हाजा पर चोरी के मुकदमों का वांछित अभियुक्त है । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button