Blog

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 गांजा तस्करो को 06 किलो 300 ग्राम गांजा नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.04.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. कन्हाई मण्डल उर्फ कन्हैया पुत्र प्रतोश मण्डल मूल निवासी ग्राम शांतिपुर थाना बांदे जनपद कांकेर छत्तीसगढ, हाल पता गली नं0 3 परविन्दर चौहान का किराये का मकान सैक्टर 37 थाना सै0 39 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 42 वर्ष को 03 किलो 600 ग्राम गांजा नाजायज के साथ रुपवास गोल चक्कर के पास से तथा 02. पप्पू कुमार चौधरी पुत्र श्री रामप्रीत चौधरी निवासी ग्राम सियारी थाना नानपुर जिला सीतामढी (विहार) उम्र करीब 25 बर्ष हाल पता किरायेदार संजय सिंह का मकान सलारपुर थाना फेस 2 गौतमबुद्वनगर को 02 किलो 700 ग्राम गांजा नाजायज के साथ शिवनाडर यूनिवर्सिटी के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.04.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. कन्हाई मण्डल उर्फ कन्हैया पुत्र प्रतोश मण्डल मूल निवासी ग्राम शांतिपुर थाना बांदे जनपद कांकेर छत्तीसगढ, हाल पता गली नं0 3 परविन्दर चौहान का किराये का मकान सैक्टर 37 थाना सै0 39 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 42 वर्ष को 03 किलो 600 ग्राम गांजा नाजायज के साथ रुपवास गोल चक्कर के पास से तथा 02. पप्पू कुमार चौधरी पुत्र श्री रामप्रीत चौधरी निवासी ग्राम सियारी थाना नानपुर जिला सीतामढी (विहार) उम्र करीब 25 बर्ष हाल पता किरायेदार संजय सिंह का मकान सलारपुर थाना फेस 2 गौतमबुद्वनगर को 02 किलो 700 ग्राम गांजा नाजायज के साथ शिवनाडर यूनिवर्सिटी के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

 अभियुक्त गण के कब्जे से 06 किलो 300 ग्राम गांजा नाजायज बरामद होना ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

01. कन्हाई मण्डल उर्फ कन्हैया पुत्र प्रतोश मण्डल मूल निवासी ग्राम शांतिपुर थाना बांदे जनपद कांकेर छत्तीसगढ, हाल पता गली नं0 3 परविन्दर चौहान का किराये का मकान सैक्टर 37 थाना सै0 39 गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 42 वर्ष ।

02. पप्पू कुमार चौधरी पुत्र श्री रामप्रीत चौधरी निवासी ग्राम सियारी थाना नानपुर जिला सीतामढी (विहार) उम्र करीब 25 बर्ष हाल पता किरायेदार संजय सिंह का मकान सलारपुर थाना फेस 2 गौतमबुद्वनगर ।

 

Related Articles

Back to top button