थाना दादरी पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को चोरी के 01 घरेलू गैस सिलेंडर व 04 टुकड़े अर्थिंग केबल के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 14.10.2023 को वादी श्री संजीव कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी म0नं0 43 ओमीक्रोन ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के बन्द मकान की खिडकी तोडकर घर का सामान दो गैस सिलेन्डर, 4 टोटी पानी व अन्य सामान्य चोरी करने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 565/2023 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत कराया था एवं दिनांक 25.12.2023 को वादी श्री राजेश मीना जे ई टीआरडी दादरी रेलवे स्टेशन दादरी ने अज्ञात चोर द्वारा ग्राम घोडी बछेडा के पास स्थित 132 के वी ट्रान्समिशन लाइन रेलवे लाइन के टावर नंबर 363 एक्स एवं 363 के अर्थिंग केवल चोरी करने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 670/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 27.12.2023 को अभियुक्तगण 1. अजय पुत्र राजेंद्र निवासी काशीराम कॉलोनी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष 2. भूरा पुत्र फैय्याज निवासी बड़ी मस्जिद के पास बिलासपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुधनगर उम्र 21 वर्ष को चोरी के 01 घरेलू गैस सिलेंडर व 04 टुकड़े अर्थिंग केवल के साथ *बिरयानी पुलिया के पास सुपरटेक की तरफ जाने वाले रास्ते से* गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण से सिलेन्डर व अर्थिंग केबिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो दोनों ने एक स्वर में बताया कि यह सिलेन्डर हमने 12.10.2023 की रात्रि में ओमीक्रान- 1 मकान नं0 ए- 43 से चोरी किया था और कुछ अन्य सामान भी चोरी किया था जिसे बेचकर रूपये ले लिये थे आज सिलेंडर को बेचने जा रहे थे | इस सिलेंडर के अलावा हमने अपने साथी इमरान पुत्र जुम्मा , इकरार पुत्र रहीश मलिक, बाबू पुत्र चन्द्रपाल समस्त निवासीगण काशीराम कालोनी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर दिनांक 21.12.2023 को अजायबपुर रेलवे लाईन घोड़ी बछेड़ा गाँव के पास के टावर से अर्थिंग केबल चोरी किया था हमारे हिस्से में ये चार टुकडे आये है इसके अन्दर तांबे का तार होता है इन्हे भी बेचने जा रहे थे कि आपने पकड़ लिया | बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमात में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी । अभियुक्तगण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जारी है।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगण द्वारा अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर बन्द मकान की खिडकी तोडकर सामान चोरी करना एवं ग्राम घोडी बछेडा के पास स्थित 132 के वी ट्रान्समिशन लाइन रेलवे लाइन के टावर नंबर 363 एक्स एवं 363 के अर्थिंग केवल चोरी करना।
*बरामदगी का विवरण*
एक घरेलू गैस सिलेंडर (मु0अ0सं0 565/2023 धारा 380/457/411 भादवि से सम्बन्धित)
चार टुकड़े अर्थिंग केवल लंबाई करीब दो-दो फीट (मु0अ0सं0 670/2023 धारा 379/411भादवि से सम्बन्धित)
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
अजय पुत्र राजेंद्र निवासी काशीराम कॉलोनी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 22 वर्ष
भूरा पुत्र फैय्याज निवासी बड़ी मस्जिद के पास बिलासपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुधनगर उम्र 21 वर्ष