Blog

अमर बलिदानी सरदार उद्यम सिंह जी की 126 वी जयंती के शुभावासर अपना अधिकार जनहित समिति द्वारा सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

समिति के संयोजक व अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेंद्र शिक्षोदिया और बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने अध्यक्षता की,इसकी अलावा दादरी के विधायक तेजपाल नागर और दादरी चेयरमैन गीता पंडित ,पीताम्बर शर्मा, एडवोकेट प्रमेंद्र भाटी, एच के शर्मा ,अशोक पंडित आदि

अतिथि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के दादरी की सभी सामाजिक संस्थाओं जय हो,राष्टीय युवा लोक मंच,लव कुश रामलीला कमेटी ,महागौरी संस्था, रामायण पाठ, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन दादरी, डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, जगन्नाथ यात्रा, व्यापारी वर्ग,रोटरी क्लब,अग्रवाल मित्र मंडल,भारत विकास परिषद, भारतीय किसान यूनियन से राजकुमार ,नगर पालिका के सभी सभासद आदि नगर के सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित किया।

स्कूल की प्रिंसिपल आशा शर्मा वो डायरेक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि स्कूल में आज तक इसे भव्य और अद्भदत कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ ।एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय जी ने बताया कार्यक्रम में मुख्य कवि मनोज गर्ग,सुधीर वत्स,मुकेश दक्ष,ज्योति उपाध्याय,सरला मिश्रा, वैष्णवी, वी पी वशिष्ठ,अली हसन मकरेडिया,दस आरोही, यश दीप कौशिक,और नन्हे कवि ने सभी का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम में अपना अधिकार जनहित समिति से चौधरी किरणपाल सिंह,महेश शर्मा करन कौशिक, जितेंद्र भाटी,धनेश ,ऋतिक,कुलदीप ठाकुर, अनन्या ,आरजू,पवित्रा , अनील, डॉ उमेश शर्मा जी, डॉ संजीव शर्मा ,कविता शर्मा ,राधा शर्मा रिंकी शर्मा,

Related Articles

Back to top button