आज दिनांक 24/4/2025 दिन बृहस्पतिवार को दादरी नगर में राष्ट्रीय युवा लोकमंच एक सामाजिक संस्था की तरफ से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमारे परिवारों के 28 व्यक्तियों को नेशंस तरीके से पाकिस्तानी आतंकवादियों ने धर्म पूछ पूछ कर मौत के घाट उतार दिया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

और महिलाओं से कहा अपनी सरकार से मोदी से कह देना कि हम ऐसे ही मारेंगे हमारे परिवारों के 28 लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मान मौन करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा शांति के लिए तहसील से बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकालते हुए वापसी शहीद स्तंभ पर कैंडल जलाई तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूका राष्ट्रीय युवा लोकमंच एक सामाजिक संस्था माननीय राष्ट्रीय पति महोदय जी और देश की सरकार से निवेदन करती है
कि ऐसे आतंकवादियों और पाकिस्तान के लोगों को सबक सिखाने का काम बहुत युद्ध स्तर पर करें और हमारे 28 बेगुनाह और निहत्ते लोगों के बदले एक-एक आतंकवादी को जड़ से खत्म करके इस देश को भय मुक्त देश बनाने का काम करेंगे ऐसी ऐसी हमारी प्रार्थना है कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य संरक्षक जग भूषण गर्ग जी ने और संस्था के अध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया जैक भूषण गर्ग जी रामकुमार वर्मा राजेश गोयल लोकेश शर्मा ईश्वर वर्मा अभिषेक कौशिक विनोद प्रजापति
मनोज वर्मा साबिर खान अमित जैन हरिओम शर्मा राजपाल वाल्मीकि अनूप राठोर नीरज भाटी दिनेश कटारिया संजीव प्रेमी अमित भाटी शिवम अभिजीत डॉ सतेंद्र कश्यप आशीष भाटिया संगीता रावल बॉबी देवी पुलकित मित्तल प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे