Blog

आज 25 दिसंबर को राधेय फार्म हाउस बिसाढहा रोड दादरी नगर गोतम बुद्धनगर में गुरुदेव गुरु गोविंद सिंह जी बलिदानी साहिबजादे के धर्म रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने के उनके शौर्य और त्याग और धर्म निष्ठा के लिए बाल पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इसमें श्रीमान अलंकार शर्मा जी का प्रेरणादाई मार्गदर्शन आज प्राप्त हुआ जिसमें राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए समस्त बालक बालिकाओं और पूरे समाज को उनका अनुकरण करना चाहिए गुरुदेव गुरु गोविंद सिंह जी पिता श्री तेग बहादुर जी ने भी धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित करके कश्मीरी पीड़ितों की रक्षा की थी जहां उनका शीश समर्पित हुआ वही आज दिल्ली के चांदनी चौक में पवित्र शीशगंज गुरूद्वारा है।

देश भक्ति से ओत प्रोत एकलगीत सुभाषित, अमृत वचन , किए गए राधे फार्म हाउस बिसाडहा रोड दादरी से बाल वीरों ने पथ संचलन निकाल कर समाज बलिदानी गुरु पुत्रो को सम्पूर्ण समाज को याद रखने का संदेश दिया। भला हो जिसमे देश का वो सब काम किए जा का संदेश दिया।

माताएं बहने भी उत्साह पूर्वक कार्यक्रम देखने आए अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम श्रीमान आजाद जी के आशीर्वचन से संपन्न हुआ। कार्यक्रम नगर कार्यवाह मनोज सिंह जी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button