Blog
थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 225 पव्वे (40 लीटर) अवैध शराब बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 23/24.3.2024 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए शराब तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त 1.सजंय पुत्र कुशलपाल को 85 पाउच देशी शराब ट्रिवन टावर यूपी मार्का के साथ 2.भूपेन्द्र पुत्र पन्नालाल को 82 पाउच देशी शराब ट्रिवन टावर यूपी मार्का के साथ व 3.प्रशान्त पुत्र जयकरण सिंह को 58 पाउच देशी शराब ट्रिवन टावर यूपी मार्का के साथ थाना क्षेत्र रबूपुरा से गिरफ्तार किया गया है।









