जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्राम चीरसी दनकौर में धान फसल की क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर 15 अक्टूबर, 2025
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम द्वारा आज ग्राम चीरसी दनकौर तहसील सदर में खरीफ 2025-26 अंतर्गत धान फसल की क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी किसान वेग्राम शर्मा के खेत, गाटा संख्या 277 पर पहुंचीं, जहां उन्होंने क्रॉप कटिंग के मानक 10×10×10 त्रिकोण मीटर क्षेत्रफल में फसल की कटाई करवाई। परीक्षण में 19.070 किलोग्राम धान प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रॉप कटिंग प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और वैज्ञानिक पद्धति से संपन्न कराया जाए, ताकि उत्पादन का सटीक आकलन सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, अपर सांख्यिकी अधिकारी अलका

चौहान, लेखपाल ग्राम चीरसी शाहरुख खान, संबंधित राजस्व निरीक्षक, बीमा कंपनी एआईसी के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।









