आज भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर ने दर्जनों लोगों के साथ दादरी एसडीएम महोदया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर माँग करते हूये कहा पुरे जिला व प्रदेश में कांवड़ियों के चलते कोई भी मिट मछली अंडा आदि की दुकान नही खुलनी चाहिये वेद नागर ने कहा सनातन धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक त्योहार सावन की कावड का है

जिसमें करोड़ों सनातनी हिंदू सनातन धर्म की संस्कृति व परम्पराओं के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार से जल लेकर पैदल सैकड़ों किलो मीटर चलकर आते है इस लिये जूता चप्पल भी नहीं पहनते जिससे कोई भी पैरों से जीव हत्या ना हो इस यात्रा व पुरे सावन में सम्पूर्ण श्रेष्ठी पर बेज़ुबान जीवों व प्राकृतिक की रक्षा के लिये प्रवास रखकर भगवान शिव से प्रार्थना की जाती है जिसमें कोई भी जीव हत्या नही होनी चाहिये।वेद नागर ने बताया

कुछ अधर्मी लोग इस पवित्र त्योहार को खंडित करने के लिये मीट मछली अंडा आदि की दूकान खोलकर या कांवड़ियों के आगे से निकालकर खंडित करने का प्रयास करते है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा*
*तत्काल प्रभाव से पुरे जिला गौतम बुद्ध नगर समेत प्रदेश मे मीट मछली अंडा आदि की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बन्द करने का आदेश देने का कष्ट करें। वेद नागर ने कहा कहीं भी जिले मे मिट मछली अंडा आदि की दुकान खुली मिले तो हमें 9999969132 पर सुचना दे हम मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को अवगत करा कर दूकान बन्द करवायेंगे।









