Blog
दादरी जिला गौतम बुध नगर में, लाइट ना आने की समस्या से दादरी की जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है,
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
समाजसेवी रीना राघव ने, अधिशासी अभियंता को इस समस्या से अवगत कराते हुए, बताया कि जहां दादरी नगर में, सरकारी हेड पंप खराब पड़े हैं, हेड पंप को जल्दी से जल्दी ठीक कराया जाए, और जहां पर हेड पंप नहीं है वहां पर नई हेड पंप लगाई जाए,, अधिशासी अभियंता ने, प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए, बताया कि जहां पर नल नहीं है वहां पर नए नालों को नहीं लगाया जा सकता क्योंकि, नल का बजट खत्म हो चुका है, तत्पश्चात दादरी की जनता ने, की मांग है कि जहां पर अधिशासी अभियंता ने नए दादरी मे नल को लगवाया है उसका सर्वे कराया जाए, कितने हेड पंप दादरी नगर के लिए आए थे और कितने हेड पंप लगाए गए हैं, लेकिन अधिशासी अभियंता ने, नही तो नहीं ना लगवाएं हैं और ना ही हेड पंप का सर्वे कराया है









