नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जुड़ी सामाजिक और सांस्कृतिक चुनौतियों पर महिलाओं संग हुई चर्चा
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से प्रभावित परिवारों की महिलाओं के साथ संवाद किया। यह संवाद जेवर स्थित एक रेस्टोरेंट में हुआ, जहां जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने प्रभावित ग्रामों की महिलाओं के साथ भोजन करते हुए, उनकी भावनाओं और सुझावों को जाना।

इस मौके कर महिलाओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि *”नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, जिससे जेवर और हमारे गांवों की पहचान पूरे दुनिया में हो रही है।”*
महिलाओं ने यह भी बताया कि *”माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विकास के इस परिवर्तनकाल में जहां रोज़गार और सुविधाओं के नए अवसर खुल रहे हैं, वहीं संस्कृति, पारिवारिक वातावरण और सामाजिक संरचना में भी कई बदलाव आ रहे हैं।”* कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पुनर्वास से जुड़ी सुविधाओं पर और अधिक ध्यान देगी, जिससे विकास के साथ-साथ उनके परिवारों का भविष्य भी सुरक्षित रह सके।

इस मौके कर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने महिलाओं के विचारों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि *“आपके सुझाव हमारे लिए दिशा देने वाले हैं। आपकी आवश्यकताओं और चिंताओं को सरकार तक पहुँचाऊँगा, जिससे विकास के इस मार्ग पर किसी की भी भावनाएं उपेक्षित न हों।”*
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि *”नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट केवल विकास का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के जीवन में नए अवसरों, नए आत्मविश्वास और महिलाओं की भागीदारी को सशक्त करने वाला अभियान है।”*
इस मौके पर श्रीमति सरिता देवी, श्रीमति सुमन देवी, श्रीमति विना देवी, श्रीमति गीता देवी, श्रीमति नीरज देवी, श्रीमति पूनम देवी, श्रीमति सिमरन देवी, श्रीमति पुष्पलता देवी, श्रीमति दीपिका देवी, श्रीमति अर्चना देवी, श्रीमति अंजू देवी, श्रीमति मणिका देवी, श्रीमति लकी शर्मा, श्रीमति प्रियंका देवी, श्रीमति राधा रानी, श्रीमति रीता सिंह, श्रीमति ज्योति देवी व श्रीमति कमलेश देवी मौजूद रहीं।









