लुहारली टोल प्लाजा दादरी पर लोकल दबंगो की गुंडागिर्दी आज दिनांक 17/01/2023 समय लगभग दुपहर 2:00 बजे एक वाहन से प्रवेंद्र भाटी, मोहित भाटी, तरुण भाटी निवासी- ग्राम नगला नैन सुख लुहारली अपने 15 से -20 साथियो के साथ टोल पर रोंग साइड आते है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
और टोल स्टाफ पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते है और टोल सिस्टम के साथ तोड़ फोड़ करते है और टोल प्लाजा बैरियर को जबरन तोड़कर टोल से गाड़ियों को निकलने लगे जिससे भारत सरकार के राजस्व व टोल सिस्टम की बहुत बड़ी हानि हुयी। जब टोल स्टाफ ( महिला कर्मचारी ) और प्रबंधक जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो ये लोग महिला कर्मचारीयो के साथ अभद्रता और गाली गलोग करते है

और स्टाफ और प्रबंधक के साथ मर- पीट लगे और टोल स्टाफ और प्रबंधक को जान से मारने की धमकी दी। जिससे टोल स्टाफ काफी भयभीत है। ये गुंडई लोग पुलिस से बेखौफ होकर इस तरह घटना को अंजाम देते रहे और इस तरह की घटना पहले भी कई बार कर चुके है इस पूरी घटना की वीडियो टोल कैमरा में रिकॉर्ड हो गयी। जंहा एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए काफी प्रयास कर रही है लेकिन ये गुंडई लोग आये दिन कानून से बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे है। जिससे कानून व्यवस्थ ख़राब हो रही है। इस घटना की जानकारी टोल प्रबंधक ने पुलिस प्रशासन को दिया है।









