Blog

गांव रूपवास में दो मोहलो के बीच 5 घंटे चला बम नगाड़ों का कंपटीशन, दादरी तहसील के रूपवास गांव में हर वर्ष की भांति होली के उपलक्ष में बम नगाड़ा का कंपटीशन दो मोहल्लों के बीच होता है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन किसान नेता ग्रामवासी राजकुमार रूपबास का कहना है कि बहुत ही पुरानी परंपरा बुजुर्गों की चली आ रही है जिसमें पूर्व में स्वर्गीय राजवीर सिंह एव, नथू सिंह उर्फ छैलू सिंह एक मोहल्ले की कमान संभालते थे दूसरे मोहल्ले के स्वर्गीय जयपाल सिंह वे वीरपाल सिंह संभालते थे लेकिन इनके स्वर्गवास होने के बाद एक तरफ ईश्वर सिंह दूसरी तरफ चौधरी चरण सिंह ने बम नगाड़ों की कमान संभाल रखी है जो सभी एक साथ मिलकर ताल ठोकते हैं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हैं इस दिन बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ त्योहार को मानते हैं बम नगाड़ों का कंपटीशन देखने के लिए आसपास गांव जैसे खेड़ी तिलपता,श्योराजपुर सैनी सुनपुरा आमका दादरी बड़पुरा फूलपुर दिल्ली फतेहपुर गाजीपुर गाजियाबाद बुलंदशहर जिले आदि गांव के लोग देखने के लिए आते हैं इस मौके पर जयपाल सिंह हवलदार बाबूराम बलराज भूले राम चिंता प्रधान शेरु पहलवान किसान नेता राजकुमार रूपबास,शिवकुमार सुरेंद्र,नेता, जी इकराम प्रधान संजय प्रधान सतपाल उर्फ बिल्लू महिपाल,श्योराज जीतराम करतार सिंह अजीत प्रधान भीम सिंह डॉ महावीर विक्रम सिंह, खेमचंद सुरेश प्रधान देवी राम विजयपाल धर्मेंद्र प्रधान सरजीत सभासद,राजपाल सिंह प्रिंसिपल राज सिंह महेश एडवोकेट,ऋषिपाल अवतार सिंह रणवीर सिंह हातिम सिंह राजेंद्र मुंशी आदि ग्रामीण मौजूद थे

Related Articles

Back to top button