लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है मंगलवार श्री राम लक्ष्मण सीता की खोज करते हुए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रिमूक पर्वत पर पहुंच जाते हैं जहां पर उनकी हनुमान जी से भेंट होती है हनुमान जी दोनों भाइयों को सुग्रीव के पास लेकर जाते हैं जहां सुग्रीव के साथ मित्रता होती है इसके बाद श्री राम जी पेड़ों की आड़ में छुपकर बालिका वध करते हैं तथा वानरों की सेवा को एकत्रित किया जाता है और सीता की खोज में जाते हैं
हां उनकी जटायु के भाई संपत्ति से भेंट होती है वह उन्हें बताता है कि यहां से 400 योजन लंका में सीता माता अशोक वृक्ष के नीचे बैठी हुई इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा प्रदीप मंगल सोनू शर्मा पियूष गर्ग चंद्रेश
कंसल संजीव गर्ग भारतीय जनता पार्टी के शिखर गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे