भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन ने एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे को सोपा ज्ञापन,,
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता जी के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष अनिल नागर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के पदाधिकारी ने ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगे रखी जिसमें दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि कुछ फर्जी संगठन संस्था एवं समिति के नाम पर मेरठ दिल्ली से रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं

जिसमें वह भारतीय किसान यूनियन लिखते हैं ऐसे संगठनों की जांच होनी चाहिए जिसका रजिस्ट्रेशन भारतीय किसान यूनियन के नाम से है वह ठीक है अन्यथा जो भी संगठन किस तरीका से लिख रहे हैं उनकी जांच कर रजिस्ट्रेशन खत्म होने चाहिए और बुढ़ापा पेंशन पूरे भारत में एक समान होनी चाहिए कम से कम 5000 हर महीने मिलनी चाहिए

पूरे भारत में किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए पूरे भारत में किसानों का बिल माफ होना चाहिए किसानों की एमएसपी की गारंटी लागू होनी चाहिए किसानों को 64 परसेंट मुआवजा जल्द से जल्द मिलना चाहिए किसानों की आबादी जैसे की तैसी रहनी चाहिए किसानों की आदि समस्याओं को लेकर अवगत कराया इस बीच दादरी नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी का पानी जो गांव रूपवास में,जा रहा है उसको लेकर भी एडीएम मंगलेश दुबे जी को अवगत कराया इन सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही एडीएम साहब ने समस्या का हल करने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने के दौरान राजेंद्र नागर सुरेश प्रधान मनोज भाटी अशोक भाटी गीता नागर बबलू आशु गुर्जर मैं राजकुमार रूपबास अनिल नागर पूनम गुर्जर सरोज भाटी संजीव भाटी अनिकेत देवघर देवेंद्र नागर शौकत अली चेची ललित भाटी कपिल खारी रॉकिंदर नागर जयंती प्रसाद अमित मुखिया सुमित गुर्जर नरेश एडवोकेट मालती देवी आदि मौजूद थे









