आज दिनांक 24 सितंबर 2025 दिन बुधवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण दादरी में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी पंजीकृत द्वारा चल रही
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रामलीला में सर्वप्रथम राजा दशरथ के द्वारा श्री राम के राज्य तिलक की घोषणा के बाद दासी मंत्र रानी क के पास जाकर रहती है की रानी महाराज से अपने थापिता रूप में रखें दो वरदान मांग लो पहले वरदान में भारत को अयोध्या का

राजा वह दूसरे वरदान में राम को 14 वर्ष का वनवास मांगो तपस्या भेष विशेष उदासी 14 वर्ष राम बनवासी उसके बाद महारानी केके इ कोप भवन मैं जाकर राजा दशरथ से अपने दो वरदान मांग लेती है

राम जानकी वे लखन लाल बानो को चले जाते हैं राजा दशरथ मंत्री सुमंत को रथ लेकर श्री राम के साथ भेजते हैं आगे की लीला में राजा निषाद राज से भेंट होती है

आदि लीलाओं का मंचन बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया गया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग

अंकित अग्रवाल प्रमोद शर्मा सुधीर शर्मा सुधीर सक्सेना भूपेंद्र मंगल यजमान रामकुमार बंसल अजय गर्ग डॉ मोहित सिंघल अतुल सिंगल आदि रहे









