Blog

थाना बिसरख पुलिस और 25 हजार रुपये का इनामी वांछित सहित अन्य बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 18.05.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा थाना बिसरख क्षेत्रांतर्गत टी प्वाइन्ट पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने की तरफ से एक सफेद रंग की स्कोर्पियों कार आती हुई दिखायी दी जिसे पास आने पर रुकने का इशारा किया, किन्तु कार सवार, कार को लेकर तेजी से छपरौला रेलवे पुल की तरफ भगाने लगे, जिस पर बिसरख पुलिस के द्वारा बदमाश होने के शक पर पीछा किया गया तो कार सवार, कार को पुल से पहले बायीं तरफ को मोड़कर फैक्ट्री एरिया की ओर भगाने लगे, कार सवार बदमाशों द्वारा अपने आपको घिरता देख गाड़ी से उतरते हुए

अपने पास लिए अवैध असलाहों से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिनकी पहचान 1. राहुल देव चौधरी निवासी बिलारी जनपद मुरादाबाद 2. रतन चोपडा निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के रुप में हुयी। घायल बदमाशों के कब्जे से 02 देशी तमंचा .315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर तथा थाना बिसरख से दिनांक 09.05.2025 की रात में लूटी हुई स्कार्पियों कार बरामद हुयी है। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button