Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा दहेज हत्या के 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 01.08.2023 को वादी श्री राजेन्द्र सिंह लौहिया उर्फ राजू लोहिया पुत्र श्री चेतराम लोहिया निवासी ग्राम गेझा सैक्टर 93 नोएडा द्वारा बाबत अभियुक्त गण द्वारा वादी की पुत्री तन्नु उम्र करीब 24 वर्ष को अतिरिक्त दहेज की माँग कर प्रताड़ित करना व माँग पूरी न होने पर तन्नु की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0407/2023 धारा 498ए/ 304बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत कराया गया था ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 01.08.2023 को वादी श्री राजेन्द्र सिंह लौहिया उर्फ राजू लोहिया पुत्र श्री चेतराम लोहिया निवासी ग्राम गेझा सैक्टर 93 नोएडा द्वारा बाबत अभियुक्त गण द्वारा वादी की पुत्री तन्नु उम्र करीब 24 वर्ष को अतिरिक्त दहेज की माँग कर प्रताड़ित करना व माँग पूरी न होने पर तन्नु की हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0407/2023 धारा 498ए/ 304बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत कराया गया था । थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.10.2023 को मुकदमे के 01 वांछित अभि0 सतपाल पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम कठैहरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र-40 वर्ष को NTPC कट के पास जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री तन्नु उम्र करीब 24 वर्ष को अतिरिक्त दहेज की माँग कर प्रताड़ित करना व माँग पूरी न होने पर तन्नु की हत्या कर देना ।

*बरामदगी का विवरण*

………………

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*

सतपाल पुत्र धनपाल सिंह निवासी ग्राम कठैहरा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र-40 वर्ष ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*

मु0अ0सं0 0407/2023 धारा 498ए/ 304बी भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।

 

Related Articles

Back to top button