Blog

थाना इकोटेक 03 पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 18,000/- रूपये बरामद

सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

 

आज दिनांक 06.09.2024 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये लूट/डकैती की घटना कारित करने वाले गैंग के अभियुक्त विकास उर्फ किंगकांग को कुलेसरा पुस्ता से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लूट/डकैती के आभूषण बेचकर हिस्से मे आये 18,000/- रूपये (अट्ठारह हजार) बरामद किये गये है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 28.08.2024 को 7-8 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा सरस्वती एंकलेव कुलेसरा पुस्ता के पास एक मकान से लूट/डकैती की घटना कारित की गयी थी। उक्त घटना मे अभियुक्तों द्वारा 10,000/- रूपये नगद व सोने/चाँदी के आभूषण लूट लिये गये थे। वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 330/2024 धारा 310(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा टीमो का गठन किया गया था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के क्रम मे दिनांक 04.09.2024 को घटना मे शामिल उक्त गैंग/गिरोह के 02 अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Back to top button