Blog
महोदय उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे अवगत कराना है कि दिनांक 21.06.2024 को वादिया की तहरीर के आधार पर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
थाना दादरी पर मु0अ0सं0 269/2024 धारा 376/506 भादवि बनाम अभि0 कपिल पुत्र जयचन्द नि0 रामगढ थाना दादरी जीबीएन उम्र 27 वर्ष पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी वीआईईटी उ0नि0 चन्द्रकान्त शर्मा के सुपुर्द की गयी । वाछित अभि0 कपिल पुत्र जयचन्द नि0 रामगढ थाना दादरी जीबीएन उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।









