Blog
गौ रक्षा हिन्दू दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मनाया जश्न वेद नागर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर के नेतृत्व मे दादरी विधान सभा क्षेत्र मे पटवारी बाग पर लड्डू बाँटकर जश्न मनाया दीपावली की तरह आतिशबाजी कर माहौल बनाया वेद नागर ने बताया यह हिन्दुत्व की जीत है सनातन धर्म के लोगों ने एक जूट होकर वोट दिया है

तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं वेद नागर ने कम सीट आने पर कहा जाटव समाज से ब्राह्मण समाज तक एक समान सम्मान करना होगा आगे ऐतिहासिक जीत तभी सम्भव है। साथ में चमन नागर दीपक नागर विजय जाँटव गौरव नागर प्रमोद शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।









