Blog
बुलंदशहर: ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत। मृतक के दाएं हाथ पर लिखा है कुलदीप।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
सूचना के बाद आरपीएफ खुर्जा और ककोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं प्रयास।
रेलवे गार्ड्स ने शव पड़ा देख पुलिस को दी सूचना।
पोल से टकराकर युवक के ट्रेन से गिरने की आशंका।
देर रात्रि में हुआ हादसा, ककोड़ थाना क्षेत्र में चोला-वैर स्टेशन के बीच हुआ हादसा।









