आज दादरी के डीसेंट पब्लिक स्कूल मे दादरी के समाजिक, राजनैतिक, व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बहुत महत्वपूर्ण विषय
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी व उसके आस पास रहने वाले लोगो के स्वस्थ व उनकी दिनचर्या पर विस्तार से चर्चा हुई
उसी क़ो देखकर उनके स्वास्थ क़ो स्वस्थ करने के लिए दादरी के डीसेंट पब्लिक स्कूल मे एक सात दिवसयीय योग शिवर का आयोजन कराने का एकमत निर्णय लिया गया
इस योग शिविर मे दिल्ली प्रान्त के कुशल व अनुभवी योगशिक्षकों के द्वारा योग कराया जायेगा साथ ही शरीर की अंदुरनी गंदगी क़ो ख़त्म या कम करने के लिएब्लड शुगर बीपी और वेट का चेकअप भी किया जाएगा
इस अवसर पर समाजसेवी व सेवानिवृत अधिकारी एच के शर्मा जी, जगभूषण गर्ग जी, मनोज गोयल टीकाराम शर्मा जी,प्रदीप शर्मा जी, संजीव कुमार प्रेमी जी समाजिक संगठन अपना अधिकार जनहित समिति, जय हो एक समाजिक संगठन राष्ट्रीय युवा लोक मंच, अग्रवाल मित्र मंडल, व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन , आर आर एस, स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन, शर्मा डिग्नोस्टिक सेंटर, गोपाल होमियोहीलिंग सेंटर आदि संगठनो के पदाधिकारी समलित रहे









