Blog

जिला गौतमबुद्ध नगर में दादरी विधानसभा में विधायक श्री तेजपाल नागर जी ने युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत पिछले दिनों से कर दी है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिसके तहत आज विधायक श्री नागर जी ने ग्राम ग्राम कोण्डली, कामबक्शपुर, झोपड़ी ,डेरीन, बदौली, झट्टा, आकुदपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम किये जिसमे दादरी विधायक श्री नागर जी ने एक बार पुनः डॉक्टर महेश शर्मा जी को जीत के लिए देवतुल्य जनता से आशीर्वाद मांगा। दादरी विधायक श्री नागर जी को हर सभा और जनसंपर्क अभियान में बहुत समर्थन मिल रहा है। दादरी विधायक श्री नागर जी के साथ श्री बलराज भाटी जी, श्री ईश्वर भाटी जी, श्री महेश शर्मा , श्री संजय चौहान श्री देवेंद्र शर्मा श्री योगेश सिंह श्री मोनू गुजर श्री नीरज राव श्रीसुरेंद्र खारी श्री किरणपाल नेता जी आदि देवतुल्य जनता मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button