Blog

भारतीय स्टेट बैंक दादरी में 50 वर्ष पूर्ण होने पर सर्वण जयंती समारोह का आयोजन हुआ,,

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी कस्बा के भारतीय स्टेट बैंक दादरी में आज 50 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में दादरी एसडीएम विवेकानंद मिश्रा जी गीता पंडित अध्यक्ष किसान यूनियन अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपवास मौजूद रहे जिसमें श्रीमती सुष्मिता साहू जी क्षेत्रीय जी का कहना है कि हमारी भारतीय स्टेट बैंक की जितनी भी शाखाएं सभी में आम आदमी का ध्यान रखा जाता है

चाहे उसमें व्यापारी वर्ग हो चाहे गरीब किसान हो चाहे सैनिक हो सभी का मान सम्मान किया जाता है और तसल्ली पूर्वक बैंक में काम कराया जाता है जिसमें हमारी दादरी शाखा में आज जो प्रोग्राम हुआ है उसमें क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति एवं शिवनादर यूनिवर्सिटी का प्रति निधि मंडल शाखा के कस्टमर भी शामिल रहे उसके लिए मैं धन्यवाद करनी चाहती हूं हमारी दादरी शाखा प्रबंधक योगेंद्र भाटी जी का क्योंकि जो मुझे फीडबैक मिला है कस्टमर द्वारा वह बेहतरीन है

और मैं आशा करती हूं कि योगेंद्र भाटी जी लगातार आम आदमी की सेवा में तत्पर रहेंगे जिसमें योगेंद्र भाटी जी ने आश्वासन दिया है कि मे,अपना कर्तव्य निभाता रहूंगा मेरा कर्तव्य बनता है की आम आदमी की शाखा में सेवा करने का है अपने ग्राहकों का क्योंकि ग्राहक मेरा देवता है इस मौके पर भा, कि यूनियन अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास विवेकानंद मिश्रा जी दादरी एसडीएम शाखा प्रबंधक योगेंद्र भाटी जी क्षेत्रीय प्रबंधक सुष्मिता साहू जी श्याम सुंदर साहू वॉइस कमांडर ए,एफ,एस दादरी गीता पंडित अध्यक्ष कुलदीप प्रधान जी आनंदपुर के प्रधान जी फूलपुर के प्रधान जी संतराम भाटी जी आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button