Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को 01 किलो 700 ग्राम गांजा नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 700 ग्राम गांजा नाजायज बरामद होना ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 14.01.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 गांजा तस्कर सुमित पुत्र इन्द्रपाल निवासी हाल पता –सूरज बैण्ड के पीछे वाली गली गौतमपुरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर स्थायी पता-पीतल नगरी हनुमान जी की मूर्ति के पास थाना सदर कोतवाली जनपद मुरादाबाद उम्र-करीब 22 वर्ष को रूपवास तिराहे से 01 किलो 700 ग्राम गांजा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके सम्बन्ध के थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0026/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 700 ग्राम गांजा नाजायज बरामद होना ।

*बरामदगी का विवरण*

01 किलो 700 ग्राम गांजा नाजायज ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. सुमित पुत्र इन्द्रपाल निवासी हाल पता –सूरज बैण्ड के पीछे वाली गली गौतमपुरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर स्थायी पता-पीतल नगरी हनुमान जी की मूर्ति के पास थाना सदर कोतवाली जनपद मुरादाबाद उम्र-करीब 22 वर्ष।

 

Related Articles

Back to top button