Blog
आज दिनांक 10 नवंबर को दादरी में हिमांशु शर्मा द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तरण की
सुंदरलाल शर्मा गौतम बुध नगर

इस मौके पर रोस्ट ब्राह्मण कल्याण परिषद के सभी पदाधिकारी द्वारा हिमांशु शर्मा को उसके घर दादरी जाकर पगड़ी बांधकर सोल उठाकर पटका डालकर माला और बुक्का देकर सम्मानित किया सम्मान करने का मतलब यह है की बाकी बच्चों में भी कंपटीशन पास करने की होड़ लगे और समाज के बच्चे अच्छे कंपटीशन पास कर अच्छी पोस्टों पर नियुक्त हो सम्मान करने वालों में मास्टर परमानंद शर्मा मांगेराम शर्मा रामकुमार शर्मा रत्नबीर शर्मा अक्षय शर्मा सभासद शर्मा सुभाष शर्मा वीरेंद्र शर्मा ओमेंद्र शर्मा आदि आदि बहुत सारे लोग इस मौके पर उपस्थित रहे देवेंद्र शर्मा मूल रूप से रहने वाले हैं लेकिन पिछले 20 वर्षों से दादरी में रह रहे हैं









