आज दिनांक 29 सितंबर 2025 दिन सोमवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा चल रही रामलीला में सर्वप्रथम बाली वध के बाद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
सुग्रीव का राज्याभिषेक वह अंगद जी को युवराज बनाया गया श्री हनुमान जी की अगवाई में वानर फौज के द्वारा सीता जी की खोज क्यों निकालते हैं समुद्र किनारे संपत्ति से भेंट होती है जटायु जी के भाई संपत्ति ने बताया कि समुंदर पार 400 योजन दूर रावण की लंका में अशोक वाटिका में माता-सीता विराजमान है

हनुमान जी वायु मार्ग से लंका जाते हैं रास्ते में सुरसा राक्षसी का वध करते हैं लंका के द्वार पर लंकनी का उद्धार कर फिर अशोक वाटिका पहुंचे वहां माता सीता को श्री राम की मुदरी दिव्या अशोक वाटिका के उजाड़ दिया जम्मू माली को मारा रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मारा मेघनाथ ब्रह्म पास में बांधकर हनुमान जी को रावण दरबार में ले गया रावण ने हनुमान जी के

रावण हनुमान जी को संवाद के बाद समस्त लंका का दहन कर दिया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल कोषाध्यक्ष अजय देवगन अंकित अग्रवाल राजीव गर्ग वेतन शर्मा मयंक गर्ग संदीप सिंगला बहन ने कमेटी के सदस्य मौजूद रहे









