Blog

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्न जय सिंह ने कावड़ यात्रा में कांवड़यो की सेवा में पूरे जिले का प्रशासन लगा दिया है खुद भी उनकी सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिले में शहर में हाईवे पर सुरक्षा के चौतरफ़ा इंतजाम कर रखे हैं वही पिलखुवा की हाईवे नंबर 2 पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा कै लिये प्रशासन ने पूरी ताकत झोंकी दिन रात की बारिश में निभा रहे अपना फर्ज।

पिलखुवा की हाईवे नंबर दो गाड़ी पर तैनात S I धर्मपाल शर्मा व उनके साथ लगाए गए पुलिस कर्मी दोनों ने बारिश में शिव भक्तों को उनके स्थान पर समय से पहुंचने के लिए झोंकी ताकत बारिश में भी निभा रहे ड्यूटी। गाड़ी से क्षेत्र में निकलते हुए उच्च अधिकारियों ने भी S I धर्मपाल शर्मा को दिखा

पिलखुवा की हाईवे नंबर 2 पर तैनात दरोगा जी धर्मपाल शर्मा और उनकी टीम के कांस्टेबल बारिश में अपनी ड्यूटी पर तैनात नजर आए नेशनल हाईवे 9 सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास भारी वाहनों को अंदर जाने से रोक रहे कांवड़ियों को दे रहे भरपूर सुरक्षा बारिश में भी निभा रहे अपना फर्ज दरोगा जी और उनकी टीम की जमकर हो रही है प्रशंसा।

Related Articles

Back to top button