दादरी में सिल लगभग 300 टन गौ मांस की हरिद्वार लैब में भी होनी चाहिये जाँच वेद नागर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी में पकड़े गये गौ मांस की होगी दुसरी भी जाँच पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिया आदेश ज़िलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर
आज गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला अघिकारी गौतमबुद्धनगर से मिला ओर लिखित में दादरी में चार दिन पहले पकड़े गौ मांस के बारे में जानकारी दी वेद नागर ने ज़िलाधिकारी महोदय को बताया की चार दिन पहले हम गौ भक्तों ने एक गौ मांस का कंटेनर पकड़ा था जिसमें बंगाल से गौ मांस भरकर लाया जा रहा था

मांस का कोई भी पेपर नहीं था उस मांस का सैम्पल होने के बाद दादरी थाना पूलिस ने उस कंटेनर को दादरी बिसाडा रोड उसी कोल्ड स्टोर में लाकर सील करा दिया जहां मांस आ रहा था उसी कोल्ड से अगले दिन सुचना मिली की जो गौ मांस आपने पकड़ा है उसका लगभग 300 टन मांस अंदर कोल्ड स्टोर में है जिसको निकालने की कोशिश की जा रही है तुरंत पूलिस प्रशासन को सूचित कर उसका भी सैम्पल लेकर पुरा गौ मांस सील करा दिया दोनों जगह के गौ मांस का सैम्पल मथुरा लेब भिजवा दिया जिसके चलते कसाईयो के हौसले बुलंद हो गये ओर सुचना मिली की मथुरा जाँच को कसाई प्रभावित कर देंगे जिसके चलते आज हमने ज़िलाधिकारी से मिलकर लिखित में शिकायत दी है

की गौ मांस की मथुरा जाँच को कसाईयो ने अपने पेसे ओर राजनीति रसुल के चलते प्रभावित कर सकते है जिसमें प्रशासन के कुछ लोग भी शामिल है इस पुरे प्रकरण में ज़िलाधिकारी महोदय मुख्यमंत्री योगी जी को अवगत करायें जिससे इन हज़ारों गायों की हत्या के मांस को दबाकर गौ माताओं को न्याय मिल सके वेद नागर ने कहा एक सैम्पल डाक्टरो के पास रिजर्व रखा है उसे हरिद्वार लैब भेजकर जाँच कराई जाये जिससे सत्यता सामने आ सके ज़िलाधिकारी महोदय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फ़ोन कर पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया की दूसरी जाँच भी करायी जाये ज़िलाधिकारी महोदय ने तत्काल हमारी सिकायत पर संज्ञान लेते हूये अधिकारियो को लिखित मे अवगत भी कराया की दुसरी जाँच कराइए ज़िलाधिकारी महोदय के द्वारा लिये गये निर्णय से हम सभी गौ भक्तों को उममीद है की उन हज़ारों गायों को न्याय मिलेगा जिनको इन कसाईयो ने काटकर पैक कर दिया*
इस पुरी घटना पर संज्ञान लेते हुए। विधायक लोनी*
*”दादरी में कनटेनर व कोल्ड स्टोरेज में पकड़ा गया 300 टन मांस गाय का है इतनी बड़ी गौ मांस की तस्करी साधारण नही है बंगाल से भेस का मांस नही आता इतने मांस के लिये लगभग 8-10 हज़ार गाय काटी गयी होगी कसाईयो के इतने बड़े सिस्टम्स को देखते हुए गौ भक्तो की माँग है की मथूरा जाँच से भी अलग एक जाँच हरिद्वार से भी होनी चाहिये जिसे तत्काल प्रशासन को मान लेना चाहिए किसी को भी बख़्शा नही जायेगा मुख्यमंत्री जी को पुरे मामले से अवगत कराया जायेगा गौ भक्त अपनी जान पर खेलकर गौ माता की रक्षा करते है किसी भी अधिकारी ने कोई भी जाँच प्रभावित या ग़लत हरकत की उसे बर्खास्त कराया जायेगा गाय हमारी ही नही सनातन धर्म की भी मॉ है गौ हत्या बर्दाश्त नहीं की जायेगी”









