Blog
बनारस मे आयोजित 68 वे यू.पी. स्टेट खेलकूद प्रतियोगिता मे किसान मजदूर आदर्श इंण्टर कॉलेज की छात्रा ने भी स्कूल व क्षेत्र तथा जिले का नाम किया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
रौशन कुमारी मनोरमा ने अण्डर 14 मे बाधा दौड मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिलवर मैडल प्राप्त किया बाधा दौड मे ही मनोरमा के बडे भाई मीत भाटी ने कल प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था दोनो बच्चे अजायबपुर निवासी ओम प्रकाश के है इन बच्चो की कामयाबी से कालेज प्रबंधक विदेश भाटी एडवोकेट के साथ साथ समस्त प्रबंध समिति व क्षेत्रवासी तथा अध्यापको मे खुशी की लहर दौड गयी









