Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को मय 668 छोटे-छोटे पैकेट पटाखे (भिन्न भिन्न प्रकार के) के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 06.11.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा दीपान्शु पुत्र स्व0 श्री गोविन्द गर्ग निवासी अशोक का मकान टंकी वाली गली बाला जी मन्दिर के पास मौहल्ला न्यादरगंज कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र- करीब 25 वर्ष को मय 668 छोटे-छोटे पैकेट पटाखे (भिन्न भिन्न प्रकार के) के साथ तहसील दादरी के सामने जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध के विरूद्ध मु0अ0सं0 602/2023 धारा 188 भादवि व 5/9B(1)ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 06.11.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा दीपान्शु पुत्र स्व0 श्री गोविन्द गर्ग निवासी अशोक का मकान टंकी वाली गली बाला जी मन्दिरद के पास मौहल्ला न्यादरगंज कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र- करीब 25 वर्ष को मय 668 छोटे-छोटे पैकेट पटाखे (भिन्न भिन्न प्रकार के) के साथ तहसील दादरी के सामने जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध के विरूद्ध मु0अ0सं0 602/2023 धारा 188 भादवि व 5/9B(1)ख विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।
अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

अभि0 द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थ बेचकर अवैध धन अर्जित करना ।

*बरामदगी का विवरण*
668 छोटे-छोटे पैकेट पटाखे (भिन्न भिन्न प्रकार के)

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
दीपान्शु पुत्र स्व0 श्री गोविन्द गर्ग निवासी अशोक का मकान टंकी वाली गली बाला जी मन्दिर के पास मौहल्ला न्यादरगंज कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र- करीब 25 वर्ष

 

Related Articles

Back to top button