Blog

ग्राम सभा खैरपुर गुर्जर को घोषित किया गया आदर्श गांव, ₹794.75 लाख की लागत से विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज ग्रेटर नोएडा स्थित ग्राम सभा खैरपुर गुर्जर को आदर्श गांव घोषित किए जाने के अवसर पर ₹794.75 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का सांसद डॉ. महेश शर्मा जी एवं दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा में दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत है। खैरपुर गुर्जर को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

श्री डॉ. महेश शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में गांवों के मूलभूत ढांचे को सशक्त किया जा रहा है। वहीं विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत सड़क निर्माण, नाली-जल निकासी व्यवस्था, सामुदायिक भवन, स्वच्छता कार्य, तथा अन्य जनसुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कर्मठ कार्यकर्ता बंधु तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत किया और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button