Blog
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 18.09.2025 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मु0अ0सं0 250/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 में वांछित अभियुक्त 1.दीपक पुत्र ओम प्रकाश 2.ओमप्रकाश पुत्र तुल्लन सिंह व अभियुक्ता 3.मुनेश पत्नी ओम प्रकाश को अम्बेडकर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है।
मुकदमा वादी द्वारा थाना बादलपुर पर तहरीर देकर अभियुक्त 1.दीपक (पति) 2.ओमप्रकाश (ससुर) 3.मुनेश (सास ) 4.मनीष (देवर) 5.कपिल (देवर) 6.राहुल (देवर) के द्वारा वादी की बेटी सुमन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसकी हत्या कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 250/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 थाना बादलपुर पर पंजीकृत कराया गया था।









