थाना बिसरख पुलिस द्वारा 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व एक स्कूटी एवं एक मोटर साइकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 15.12.2024 को रात्रि में साई गार्डन शाहबेरी में 5-6 व्यक्तियों के द्वारा वादी के घर में घुसकर, गाली गलौच, तोडफोड कर फायरिंग की गई, जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-910/2024 धारा-191(2),191(3),352,351(2),333,324(4) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था।
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 16.12.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा कामाख्या बिला के पास खण्डर बिल्डिंग शाहबेरी से घटना के 24 घण्टे के अन्तराल पर घटना का अनावरण करते हुये घटना में शामिल 05 अभियुक्त 1.गौरव पुत्र कृष्णपाल 2. वंश उर्फ विकास 3. रोहित उर्फ कन्नू पुत्र महिपाल सिंह 4. दक्ष शर्मा पुत्र मनोज शर्मा 5. दिलशाद पुत्र सलीम को घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व एक स्कूटी एवं एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।









