थाना दादरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर के अभियोग मे वांछित / 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को किया गया गिरफ्ता
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 27.04.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों / वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर के अभियोग मे वांछित / 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त स्वालिन उर्फ चूहा पुत्र शाहिद नि0 मौ0 रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बु0शहर को दादरी बाईपास पर आईजीएल सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 27.04.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों / वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर के अभियोग मे वांछित / 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त स्वालिन उर्फ चूहा पुत्र शाहिद नि0 मौ0 रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जनपद बु0शहर को दादरी बाईपास पर आईजीएल सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त स्वालिन उर्फ चूहा उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।