Blog

आज भारतीय किसान यूनियन महासभा की एक मीटिंग यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ प्राधिकरण ऑफिस में हुई

जिसमें ओएसडी शैलेंद्र सिंह जी एसडीएम अभय प्रताप सिंह प्रताप सिंह सार्थक सेंगर एसीपी जेवर व टोल मैनेजर जेके शर्मा जीअधिकारी उपस्थित रहे मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती गीता भाटी जी ने जेवर स्थित छोटे टोल को आम पब्लिक के लिए फ्री करने की बात कही व युवाओं को कंपनियों में ओरिजिनल आईडी के आधार पर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दिया जाना चाहिए

यह मांग की राष्ट्रीय अध्यक्ष करण ठाकुर जी ने अन्य टोलों का उदाहरण देते हुए ओएसडी शैलेंद्र जी से मांग की जेवर स्थित छोटे टोल को भी अन्य टोलों की भांति लोकल पब्लिक के लिए फ्री किया जाना चाहिए करण ठाकुर ने मीटिंग में बताया की 31 जुलाई को ज्ञापन दिया गया 22 अगस्त को धरना दिया गया 3 सितंबर को वार्ता हुई है यह काफी स्लो प्रक्रिया है जिस पर अधिकारियों ने एक हफ्ते के अंदर अपने सीनियर और वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करके उचित समाधान निकालने की बात कही है मीटिंग में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर लोकेंद्र सिंह भाटी जी ने अपने गांव मुरादगढ़ी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बताया और ओएसडी महोदय को गांव के विकास संबंधित ज्ञापन सोपा साथ ही गौशाला और कैटल कैच वाहम डिपार्मेंट में हुई ढुलमुल नीतियों का अधिकारी के सामने खुलासा किया और इस संबंध में ज्ञापन भी सोपे ओएसडी महोदय ने मौके पर ही एक अधिकारी को तलब करके समस्या का समाधान कराया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा सीमा भाटी जी मिथिलेश भाटी जी दीपक ठाकुर सादिक सुधीर शर्मा जी सरदार भाटी मुजाहिद बिजेंदर कसाना जी दशरथ जी मुफीद फिरोजाबाद शाहरुख आलमगीर ठाकुर राजू उर्फ सलीम व अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button