Blog
SDO देवेंद्र यादव के घोटाले की जाँच शुरू, हापुड़ मे खलबली शिकायत पर MD से ऑफिस से बनाई गई जांच कमेटी हापुड़ में आरडीएसएस योजना संबंधित घोटाले की जांच के लिए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

पहुंची जांच टीम से SE टेक्निकल रविशंकर द्वारा मुझे कॉल करके विस्तृत जानकारी मांगी गई जो उन्हें व्हाट्सएप पर गूगल लोकेशन व वीडियो फुटेज के साथ भेज दी गई एसडीओ देवेंद्र यादव ने सरकारी समान बिल्डर को बेच कर उसकी कालोनी मे लगवा दिया है और कालोनी भी ट्यूबवेल की लाइन से जोड़ कर उससे लंबी दूरी के अवैध कनेक्शन जारी कर दिये, जांच टीम के पहुंचते ही हापुड़ के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है सूत्रों से पता लगा है कि देवेंद्र यादव ने मात्र एक कॉलोनी में नहीं बल्कि कई जगहों पर इस तरह से सरकारी सामान लगवाया है जल्द ही उसकी भी जांच करवाई जाएगी जय हिंद