नेहा भाटी प्राची भाटी और नेहा भाटी ने बनाई उत्तर प्रदेश की थ्रो बॉल की टीम में जगह
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
बिजनौर में आयोजित हो रही 43वीं थ्रो बॉल राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मैं गौतम बुद्ध नगर की तीन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक बिजनौर के विवेक कॉलेज में आयोजित हो रही है l टीम कोच पप्पल गोस्वामी ने बताया की गौतम बुद्ध नगर की जो तीन लड़कियां हैं इनका बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा, राष्ट्रीय प् और उत्तर प्रदेश की टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है जिसमें से दो लड़कियां बांजरपुर गांव की हैं और एक लड़की चिटहेरा की है इस खुशी के अवसर पर चिटहेरा गांव के सम्मानित व्यक्ति ईश्वर भाटी जी ने ने यह घोषणा की है की खेल कर लौटने वाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे जिले की तीन लड़कियां राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभा कर रही है









