Blog
दिनांक 04/08/24 को रात्रि में थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर म्यू-2 के गार्ड अंकुर के द्वारा अज्ञात स्कोर्पियो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
वीडियो में स्कॉर्पियो चालक के द्वारा गाड़ी को गार्ड अंकुर की तरफ ही चलाकर रोका गया ,जिसका वायरल वीडियो सीसीटीवी कैमरे में आया है। गार्ड को कोई चोट नहीं आई गार्ड सकुशल है अज्ञात वाहन स्वामी व गाड़ी की पहचान की गाड़ी संख्या यूपी 16 डीवी 2221 से हुयी है, वाहन स्वामी की पहचान एक महिला के रूप में हुई है । स्कॉर्पियो कार को वाहन स्वामी महिला का भांजा दीपांशु चंदेला पुत्र कृष्ण कुमार चंदेला नि0- ग्राम गिरधरपुर सुनारसी छपरौला थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर हाल पता जे 81 डेल्टा 2 थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष चला रहा था जिसको पुलिस हिरासत में लेकर उचित विधिक कार्यवाही अमल में लाई गयी है, तथा स्कॉर्पियो कार को सीज किया गया।









