Blog
दिनांक 31/07/24 को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर कॉलोनी, दादरी में तिरुपति एनक्लेव की दीवार गिरने से अपनी झुग्गी में सो रहे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
1-सबूर अली उम्र करीब 62 वर्ष तथा उनकी पत्नी 2-अमीना उम्र करीब 50 वर्ष निवासीगण आलमगंज, थाना गौरीपुर, जिला धुबरी(असम) वर्तमान निवासी झुग्गी झोपडी, अंबेडकर नगर कॉलोनी, दादरी की दबकर दोनों लोगो की मृत्यु हो गयी है। मृतक कबाड़ा चुगने का काम करते थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, के संबंध मे एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अशोक कुमार द्वारा दी गई बाइट









