Blog

आज दिनांक 18/07/2024 को फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा के द्वारा शहर की 45 आर ०डब्ल्यू०ऐज के पदाधिकारियों ने फेडरेशन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर और महासचिव श्री दीपक कुमार भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का घेराव किया , आज शहर की आर ०डब्ल्यू ०ऐज का यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन था जिसमे प्रत्येक सेक्टर और सोसाइटी के मुख्यत दो दो पदाधिकारी शामिल हुए ।

फेडरेशन ने पैदल मार्च कर सांकेतिक रूप से प्राधिकरण के गेट को बंद किया और एक 7 सूत्रीय ज्ञापन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री हिमांशु वर्मा को सौपा जिसमे , घरों से निकलने वाले कूड़े के चार्ज को वापिस लेने, पानी के बिलों में बढ़ोत्तरी को रोकने,प्राधिकरण में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को बंद करने,फेडरेशन व प्राधिकरण की बैठक, ठेकेदारों और अधिकारियों की मनमानी को रोकने , मित्र एप की मॉनिटरिंग सक्षम अधिकारी करे और शहर में प्रस्तावित बड़ी योजनाएं बोडकी जंक्शन, बस डिपो आदि पर कार्य को लेकर सोपा।
फेडरेशन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 15 दिन का समय व्यवस्था को सुधारने और उपरोक्त मांगों को पूर्ण करने के लिए दिया हे और जो प्राधिकरण इन पर कार्य नही करता है तो फेडरेशन सेक्टर सेक्टर जाकर आमजन को जोड़कर एक बड़ा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन फेडरेशन करेगी। आेएसडी महोदय ने उपरोक्त मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर श्री बिजेंद्र मालिक, श्री आलोक नागर, श्री सतीश भाटी, श्री योगेन्द्र मावी, श्री रणजीत प्रधान, श्री देवराज नागर, इंजी श्यामवीर सिंह भाटी, श्री लोकेश चौहान, श्री तिलक्राम भाटी, श्री सुशील शर्मा, श्री अरविंद भाटी,श्री सुभाष भाटी, श्री कुंवर पाल नागर, श्री एस पी कर्दम, श्री युधिष्ठिर शर्मा, श्री नीरज कौशिक, श्री प्रेम सिंह, श्री राजकुमार, श्री दीपक ठाकुर, श्री अरविंद पहलवान, श्री अजय चौधरी, श्री राजेश डेढ़ा, श्री सूरत नागर, श्री बलराज हूण, श्री रवि भाटी, श्री जितेंद्र शर्मा, श्रीमती गीतिका सक्सेना, श्री सुरेन्द्र शर्मा ,श्री परितोष भाटी, श्री शेर सिंह भाटी श्री जितेंद्र भाटी श्री संजय कसाना श्री एनपी सिंह श्री जितेंद्र भाटी एड ०,श्री रिशिपाल भाटी श्री सतीश शर्मा,श्री जसवंत सिंह, श्री प्रमोद भाटी,धन प्रकाश शर्मा ,श्री धर्मवीर मावी, श्री बीरेश बेसला,श्री नवीन शर्मा, श्री मनीष भाटी ,श्री अजब सिंह, श्री मनोज नागर,श्री पवन नागर, श्री गजेन्द्र सिंह जी, श्री आलोक साध, श्री राजकुमार ,,डॉक्टर राकेश चपराना, श्री सुधीर चौधरी, श्री मंतवीर बैशला, श्री उदयवीर तोंगड़, श्री सुधीर त्यागी , श्री जितेंद्र मावी, श्री अनिल खटाना, श्री अरूण शर्मा, श्री पंकज शर्मा, श्री प्रदीप भाटी, श्री भुवनेश गर्ग, श्री क्रिस्टोफर, श्री अमृता सिंह, श्री के ०पी मावी जी, श्री ब्रजेश भाटी, श्री सतवीर सिंह,श्री अहलकर प्रधान, श्री अमित जी, श्री पंकज जी, श्री राजेश शर्मा श्री प्रमोद प्रधान , श्री उपेन्द्र, श्री हृदेश, श्री राजेश तिवारी श्री आर०के सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
धन्यवाद।
अध्यक्ष/महासचिव
फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा

Related Articles

Back to top button