उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 14 से 21 जनवरी के मध्य चलेगा विशेष सफाई अभियान।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में कैंप कार्यालय परिसर में चलाया गया विशेष सफाई अभियान।
जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर की सफाई
कलेक्ट्रेट, तहसील परिसर एवं अन्य सभी विभागों के कार्यालय तथा शैक्षणिक संस्थाओं में चलाया गया विशेष सफाई अभियान।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा, आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस एवं 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व को दृष्टिगत रखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा के
नेतृत्व में 14 जनवरी से 21 जनवरी 2024 के मध्य जनपद में स्थित सभी कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि कार्यालयों के भीतर, कार्यालय परिसर तथा परिसर के आसपास कहीं भी कोई प्लास्टिक या गंदगी न रहे एवं सभी कार्यालय परिषद स्वच्छ एवं सुंदर दिखे।
इसी श्रृंखला में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में कैंप कार्यालय परिसर नोएडा में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर कैंप कार्यालय की सफाई की। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के भीतर विशेष सफाई अभियान चलाया गया,
जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर के साथ-साथ विकास भवन व कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला पूर्ति कार्यालय, जिला मनोरंजन कर कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, डूडा विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, उपयुक्त उद्योग कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तथा अन्य विभागों में भी
अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया गया, ताकि कोई भी प्लास्टिक या गंदगी कार्यालय में न रहे एवं सभी कार्यालय परिषद स्वच्छ एवं सुंदर दिखे।
इसी प्रकार जनपद की तीनों तहसीलों में उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद के कार्यालय भवनों, सरकारी इमारतों, स्कूल कॉलेज आदि में 22 से 26 जनवरी तक विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाए।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।