Blog

दादरी  मंगलवार को ग्राम पंचायत दादूपुर में मौजूदा ग्राम प्रधान विनोद प्रजापति के मकान को बनवाकर एक नई पहल की जब प्रधान लोकेश राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

कि पिछले 4 साल से यह अपना मकान बनवाने के लिए शासन और प्रशासन में चक्कर काट रहा था मगर किसी ने आश्वासन के सिवा कुछ भी किसी नहीं मिला प्रकार का कोई सहयोग नहीं दिया परेशान होकर जब उसने गांव प्रधान से गुहार लगाई तो लोकेश प्रधान ने ₹21000 की नगद राशि देकर शुरुआत की और इसके बाद गांव के रामवीर मास्टर हुकम सिंह नेताजी मनवीर सिंह नेताजी रामावतार सिंह योगेंद्र सिंह कुमार पाल सिंह नेताजी बीनू राणा अजय राणा उदयवीर राणा सुधीर राणा विपिन राणा पवन राना जेपी राणा जयवीर राणा विजय चाचा सुरेश गुप्ता कुमारपाल विजयपाल सिंह सुशील नेताजी एवं गांव के गणमान्य लोगों ने आर्थिक व शारीरिक सहयोग दिया जिससे इसके मकान का कार्य पूरा हुआ है यही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा आर्थिक सहयोग करके मेहर चंद की नल लगवा कर भी मानवता का फर्ज पूरा किया काफी लंबे से समय से यह भी शासन के चक्कर काट रहा था

Related Articles

Back to top button