शैफाली पब्लिक स्कूल, जारचा में रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गौतमबुद्धनगर।शैफाली पब्लिक स्कूल, जारचा में रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया गया। विद्यालय परिसर को बडे सुंदर तरीके से सजाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि S.H.O सुनील कुमार जारचा का स्वागत प्रधानाचार्या श्रीमति सरिता यादव ने किया। कार्यक्रर्म की शुरुआत गणेश वंदना बच्चों द्वारा की गई।

इस अवसर पर अनेक गतिविधियाँ। बच्चों के द्वारा की गई व अध्यापकों के सहयोग से बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य – सुश्री सरिता यदुवंशी ,शिक्षिका-मीनाक्षी शर्मा पूजा शिशोदिया,पूजा भाटी,पूजा शर्मा, मीनाक्षी वर्मा

धर्मेन्द्र तिवारी,शीतल भाटी,शालिनी यादव
निधिचौहान,प्रियंका,शीबा,अंदलीब सैफी शबिस्ता कुलसुम, शर्मिला,पारुल अग्रवाल
तन्वी,सुषमासिंह,तनुष्का,याशिका
निकिता शिशोदिया व समस्त बच्चों के परिजन हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।









