बालक नाथ योगी की जीत का जश्न उत्तर प्रदेश में वेद नागर। बुलडोज़र पर योगी आदित्य व बालक नाथ योगी के फ़ोटो लेकर मनाया जश्न। राजस्थान में बालक नाथ योगी को बनाया जाये मुख्यमंत्री वेद नागर।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व मे दादरी विधानसभा के पटवारी के बाग कार्यालय पर बालक नाथ योगी की जीत की ख़ुशी में आतिशबाजी कर लड्डू बाँटकर जश्न मनाया गया वेद नागर ने कहा अब राजस्थान में गौ हत्या बन्द होगी

हमारे गौ भक्तो को न्याय मिलेगा बालक नाथ योगी राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने चाहिये जिससे उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी माफिया राज खतम हो बहन बेटियों की रक्षा हो

साधूँ सन्तों का सम्मान हो मठ मन्दिरों का पुनर्निर्माण हो गौ हत्या बन्द हो गौ माता का सम्मान हो वेद नागर ने कहा राजस्थान में आतंकवादियो के अड्डे बने हूये है वो बालक नाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने पर ही ध्वंस हो सकते है आतकी गतविधिया राजस्थान से तभी ख़त्म हो सकती है जब राजस्थान का मुख्यमंत्री बालक नाथ योगी होगा

इस लिये बालक नाथ योगी ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिये योगी आदित्य व बालक नाथ योगी ही देश प्रदेश का भला कर सकते हैं वेद नागर ने कहा आने वाले समय मे देश का नेतृत्व साधूँ सन्त व राष्ट्रीय विचार धारा के लोग ही करेंगे। साथ से सैकड़ों लोग मौजूद रहे।









