Blog

हापुड़ पुलिस की हुई किरकिरी… वर्दी लगातार बदनाम हो रही है हापुड़ में तैनात इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह मेरठ में 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

4 लाख की रिश्वत लेते हुऐ रंगे हाथो एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार। हापुड जनपद मे डीसीआरबी पद पर तैनात इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने लोकेश बैशला पुत्र प्रीतम सिंह बैसला निवासी गोठरा खेकडा बागपत से उसके चाचा का नाम विवेचना से निकालने के नाम पर चार लाख की रिश्वत मांगी थी

शिकायत कर्ता लोकेश बैशला की एटीकरैप्सन टीम ने रंगे हाथो इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पुत्र रामराज मुजफ्फरनगर को रंगे हाथो नंद बिहारी गेट न 2 रोहटा रोड थाना कंकरखेडा मेरठ से दबोच लिया। गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़ देहात, बहादुरगढ़, सिंभावली में थानेदार रह चुके हैं

Related Articles

Back to top button