Blog

आज दिनांक 26 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज प्रांगण में लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी पंजीकृत दादरी द्वारा चल रही

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

रामलीला में सर्वप्रथम भारत मिलाप के बाद श्री राम जानकी वे लक्ष्मण जी पंचवटी में पहुंचते हैं तथा वहां भगवान राम माता जानकी का सिंगार करते हैं इस समय जयंत आकर चोंच मारता है श्री राम जयंत के पीछे बाण छोड़ते हैं फिर जयंत श्री राम के शरण में पहुंचता है

इसके बाद रावण की बहन सूर्पनखा पंचवटी में आती है और श्री राम से विवाह का प्रस्ताव रखती है श्री राम जी के कहने पर लखन लाल जी सूर्पनखा की नासिक छेदन कर देते हैं तत्पश्चात सूर्पनखा अपने भाई खर दूषण के पास जाकर पूरा वृतांत सुनाती है

खर दूषण व श्री राम का युद्ध हुआ श्री राम ने खर दूषण सहित सभी राक्षसों का वध किया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री केशव गोयल अंकित अग्रवाल वेतन शर्मा

अजय गर्ग मयंक गर्ग भूपेंद्र मंगल यजमान कपिल सिंगल सुनील शर्मा संजय शर्मा मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button