थाना जारचा पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को जिले की सीमा में प्रवेश करने पर मुखबिर की सूचना पर तत्काल गिरफ्तार कर जेल/मा0न्यायालय भेजा गया ।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कार्यवाही का विवरणः
थाना जारचा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 125/25 धारा 3/10 उत्तर प्रदेश गुण्डा गर्दी नियंत्रण अधि01970जारचा गौतमबुद्धनगर मे पंजीकृत किया गया सम्बन्धित अभियुक्त अमन उर्फ गौरव पुत्र मनवीर निवासी ग्राम आन्नदपुर थाना जारचा गौतमबुद्दनगर उम्र करीब 30 वर्ष । को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम आन्नदपुर मे परचून की दुकान से दिनांक 28.7.2025 को समय 18.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
घटना का विवरण…
उपरोक्त अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना ग्राम आन्नदपुर मे अभि0की परचून की दुकान ग्राम आन्नदपुर थाना जारचा गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के समक्ष पेश किया जायेगा ।
अभियुक्त का विवरणः
अमन उर्फ गौरव पुत्र मनवीर निवासी ग्राम आन्नदपुर थाना जारचा गौतमबुद्दनगर उम्र करीब 30 वर्ष । ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0सं0 225/2023 धारा 307/323/326/504/506 भादवि थाना जारचा गौतमबुद्ध नगर
2.मु0अ0सं0 72/2024 धारा 323/325/504/506/307/120 बी भादवि थाना जारचा गौतमबुद्धनगर
3.मु0अ0स0 125/2025 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंश्रण अधि01970 जारचा गौतमबुद्धनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. उ0नि0 विशाल सिंह थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
2. उ0नि0हरमिन्दर सिंह थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
3. हे0का0 328 सोमपाल सिंह थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।
4. का03100 सोमपाल सिंह थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ।









