Blog
दिल्ली पुलिस के सस्पेंड सिपाही ने ही की थी ठेकेदार की हत्या एसीपी जेवर का खुलासा में बड़ायोगदान बीटा 2 स्वाट टीम ने 200 से ज्यादा खंगालने ले सीसीटीवी फुटेज
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*ग्रेटर नोएडा ठेकेदार की हत्या का खुलासा दिल्ली पुलिस के सस्पेंड सिपाही ने ही की थी ठेकेदार के फ्लैट को कब्जा करने के लिए हत्या 1 करोड़ 20 लाख रुपए का फ्लैट 8 लाख रुपए दिए थे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने ठेकेदार को इसके बाद पार्टी करने के नाम पर बेसमेंट में ले जाकर लोहे के हथौड़े से हत्या कर जंगल में गड्ढा खोदकर झाड़ियां में छुपाया था शव 13 दिन बाद मिला ठेकेदार का शव दिल्ली पुलिस का सस्पेंड प्रवीण 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पहुंची थी आरोपी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के नजदीक बीटा 2 थाना क्षेत्र का मामला*









